टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज गुरूवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और इससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। इसके लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के नाम पर चर्चा हो रही थी। हालांकि अब चाहर इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
शार्दुल ठाकुर भी रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल
स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले शमी, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर स्टैंडबाय प्लेयर्स का हिस्सा थे लेकिन अब सिराज और शार्दुल को भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल कर लिया गया है। हालांकि बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
दीपक चाहर की अगर बात करें तो वो रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए। चाहर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से गुजरेंगे। वहीं मोहम्मद सिराज ने हाल ही में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए कई दिग्गजों ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग की है। सिराज ने साउथ अफ्रीका सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।