भारत का धाकड़ खिलाड़ी हुआ फिट; वापसी को तैयार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगा मौका?

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two - Source: Getty
शार्दुल ठाकुर चोट से उबर चुके हैं

Shardul Thakur recovered from surgery: भारत का टेस्ट सीजन शुरू होने वाला है और टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है और फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। व्यस्त सीजन के आगाज से पहले एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है और शार्दुल ठाकुर की वापसी का ऐलान हो गया है। शार्दुल ने हाल ही में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और अब ईरानी कप में भी खेलते नजर आ सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार मुख्य टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था और इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। बाद में, उन्हें अपनी सर्जरी भी करानी पड़ी, जिसकी वजह से वह दलीप ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए। हालांकि, अब शार्दुल अपनी सर्जरी के बाद की रिकवरी पूरी कर चुके हैं और एक बार फिर से मैदान पर जलवा दिखाने को तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएससीए सचिव 11 के खिलाफ मुंबई के लिए मुकाबले में हिस्सा लिया। हालांकि, उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। शार्दुल ने शनिवार बल्लेबाजी में दो गेंद का सामना किया और फिर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जबकि रविवार को आठ ओवर में बिना विकेट लिए 29 रन खर्च किए।

ईरानी कप में हिस्सा ले सकते हैं शार्दुल ठाकुर

मुंबई से लखनऊ शिफ्ट हुए ईरानी कप 2024 का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर के बीच इकाना स्टेडियम में होगा। इसमें रणजी ट्रॉफी का हालिया सीजन जीतने वाली मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया का मुकाबला होगा। इसी मैच में शार्दुल ठाकुर के भी नजर आने की उम्मीद है, जो मुंबई की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि शार्दुल की घरेलू टीम मुंबई ही है। शार्दुल की वापसी टीम इंडिया के लिए भी एक राहत की बात हो सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दे सके। इसी वजह से शार्दुल की अहमियत बढ़ जाती है। शार्दुल ने विदेश में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now