शार्दुल ठाकुर ने लगाया जबरदस्त शतक, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब; चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली थी जगह

शार्दुल ठाकुर ने किया जबरदस्त प्रदर्शन (Photo Credit - @MumbaiCricAssoc)
शार्दुल ठाकुर ने किया जबरदस्त प्रदर्शन (Photo Credit - @MumbaiCricAssoc)

Shardul Thakur Scored Century : रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। इस राउंड में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर खेल रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और वो दोनों ही पारियों में कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने मुंबई की तरह से खेलते हुए दूसरी पारी में जबरदस्त शतक लगाया है।

दिग्गज खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 120 रन बनाकर ही आउट हो गई। रोहित शर्मा 3 और यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 ही रन बना सके थे। शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था और 57 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी मुंबई की बैटिंग कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने 101 रन तक ही 7 विकेट गंवा दिए थे।

शार्दुल ठाकुर ने शानदार शतक लगाकर टीम को मुश्किल से निकाला

इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने तनुष कोटियान के साथ मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान शार्दुल ठाकुर के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। ठाकुर ने 105 गेंद पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। उनके अलावा तनुष कोटियान ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया और उनका अच्छा साथ दिया। इसी वजह से मुंबई की टीम जो काफी मुश्किलों में फंसी हुई थी वो बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है। हालांकि शार्दुल अपने परफॉर्मेंस से ये दिखा रहे हैं कि चयनकर्ताओं ने उनका सेलेक्शन नहीं करके शायद बड़ी गलती कर दी। शार्दुल ठाकुर की खासियत यह है कि वो जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में सक्षम हैं और टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications