Essex signs Shardul Thakur: मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को काफी समय से भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने पिछले कुछ रणजी मैचों में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश की है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनके प्रदर्शन का लोहा भी माना है। इस बीच इंग्लैंड दौरे से पहले ठाकुर के लिए गुड न्यूज़ आई है और उन्हें काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए एसेक्स ने साइन कर लिया है। शार्दुल आगामी काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स के लिए 7 मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे।
एसेक्स ने किया शार्दुल ठाकुर को साइन
शार्दुल ठाकुर ने अभी तक अपने करियर में एक भी बार काउंटी क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में वह पहली बार इसका हिस्सा बनेंगे। शार्दुल अप्रैल और मई के दौरान कुल 7 मैचों के एसेक्स के साथ होंगे। भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में जुटे शार्दुल का रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला है और उन्होंने 21.67 की औसत से 34 विकेट लेकर 400 से अधिक रन बनाकर मुंबई को मौजूदा रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की है। इस दौरान शार्दुल ने बल्ले से एक शतक भी जड़ा, साथ ही गेंदबाजी में हैट्रिक लेते हुए फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किया।
शार्दुल ठाकुर ने एसेक्स के साथ जुड़ने पर जताई उत्सुकता
एसेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप के लिए जुड़ने को लेकर शार्दुल ठाकुर ने कहा,
"मैं इस गर्मी में एसेक्स में शामिल होने के लिए उत्साहित महसूस कर रहा हूं, व्यक्तिगत रूप से यह मेरी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए नई चुनौतियां और अवसर लाता है। काउंटी क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा अनुभव करना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं ईगल्स का प्रतिनिधित्व करूंगा।"
एसेक्स के क्रिकेट के रिटर्निंग डायरेक्टर क्रिस सिल्वरवुड ने कहा,
"शार्दुल के साथ अनुबंध करके हम बिल्कुल रोमांचित हैं। हम आपस में बहुत स्पष्ट थे कि निचले क्रम की बल्लेबाजी क्षमता वाला एक उच्च गुणवत्ता वाला तेज गेंदबाज इस क्लब के लिए एक प्रमुख लक्ष्य था। शार्दुल के रूप में हमें वो मिल गया है और हम एसेक्स में उसका स्वागत करने और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि वह काउंटी चैंपियनशिप में कैसा प्रदर्शन करते हैं।