Why Virat Kohli can't play in county cricket: भारतीय क्रिकेट टीम का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सफर खत्म हो गया है। जिसमें टीम इंडिया को ना सिर्फ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा है, बल्कि इस दौरे पर टीम इंडिया के 2 सबसे बड़े स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। विराट और रोहित की जैसी फॉर्म रही है, उसके बाद से उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव है।
भारतीय क्रिकेट टीम के ये दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे से घर लौट गए हैं, लेकिन अब अचानक ही मीडिया में खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेल सकते हैं। बताया जा रहा है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी को लेकर काउंटी क्रिकेट में खेलने उतरेंगे।
विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलना नहीं है संभव
अब सवाल ये है कि विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में कैसे खेल पाएंगे। इंग्लैंड दौरे से पहले जिस तरह का शेड्यूल है, उसे देखते हुए उनका काउंटी क्रिकेट में खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। भारतीय टीम को अभी कुछ ही दिनों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड से होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसके तुरंत बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और इसका फाइनल मैच 9 मार्च को होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के कुछ ही दिन बाद आईपीएल का बिगुल बज जाएगा। और माना जा रहा है कि 14 मार्च से 26 मई तक आईपीएल 2025 खेला जा सकता है। इसी बीच काउंटी क्रिकेट की बात करें तो 26 मई तक काउंटी क्रिकेट के 8 राउंड पूरे हो चुके होंगे। इसके बाद अगर ये माने की 22 जून से शुरू होने वाले नौवें राउंड में कोहली खेलेंगे, तो ये भी संभव नहीं है। क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। ऐसे में साफ है कि फिलहाल किसी तरह से विराट के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलना संभव नहीं दिख रहा है।