ऋषभ पंत की टीम को लगा बड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज IPL 2025 से हुआ बाहर; CSK के पूर्व खिलाड़ी को मिला मौका

Neeraj
LSG की टीम का हिस्सा बना धाकड़ ऑलराउंडर (photo credit- X/ @LucknowIPL)
LSG की टीम का हिस्सा बना धाकड़ ऑलराउंडर (photo credit- X/ @LucknowIPL)

Shardul Thakur replaced Mohsin Khan in LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से चोटिल खिलाड़ियों का बाहर होना अभी भी जारी है। 18वें सीजन का पहला मैच खेला जा चुका है लेकिन अब भी टीमों में बदलाव देखने को मिल रहा है। ताजा मामला लखनऊ सुपर जायंट्स का है जिन्होंने मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। LSG का कैंप शुरू होने के पहले दिन से ही शार्दुल इस टीम के साथ बने हुए थे लेकिन उनके टीम से जुड़ने की खबर ऑफिशियल नहीं हो रही थी। हालांकि अब आधिकारिक तौर पर LSG ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है और वह पहले मैच से ही प्लेइंन इलेवन में चुने जाने के लिए उपलब्ध होंगे।

Ad

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर ही शार्दुल को साइन किया गया है। मोहसिन की चोट लगभग चार महीने पहले की है जिससे रिकवर होने के लिए वह NCA गए थे। हालांकि, LSG का कैंप ज्वाइन करते ही उन्हें एक नई चोट लग गई थी। इस चोट के चलते ही उनका सीजन में हिस्सा ले पाना मुश्किल हो गया। टीम के कुछ अन्य तेज गेंदबाज भी चोटिल हैं जिसकी वजह से LSG को सीजन शुरू होने से पहले ही रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा फैसला लेना था। मोहसिन को बाहर करके उन्होंने शार्दुल को टीम में शामिल किया है।

आवेश खान और आकाशदीप भी अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। ये दोनों गेंदबाज NCA से अब तक IPL में हिस्सा लेने के लिए अनुमति हासिल नहीं कर सके हैं। हाल ही में आयी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि ये दोनों कम से कम पहले तीन मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मयंक यादव भी अब तक पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह भी शुरुआती मैचों से बाहर हैं। मयंक ने गेंदबाजी शुरू कर दी है लेकिन उनका 15 अप्रैल से पहले कोई मैच खेल पाना मुश्किल लग रहा है। ऐेसे में शुरुआती तीन मैचों में LSG की गेंदबाजी काफी कमजोर रहने वाली है। उन्हें इससे निपटने की तरकीब निकालनी होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications