Shardul Thakur took five wicket haul in Ranji Trophy: मुंबई के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट में अद्भुत प्रदर्शन लगातार जारी है। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शार्दुल ने पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लिया है। शार्दुल ने छह विकेट चटकाते हुए हरियाणा की पहली पारी 301 रनों के स्कोर पर ही समाप्त कर दी है। मुंबई ने पहली पारी में 315 रन बनाए थे और अब उनके पास 14 रन की बढ़त हो चुकी है। शार्दुल के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से अब उन्हें बहुत दिन तक इग्नोर कर पाना भारतीय चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा। टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के लिए शार्दुल अपना दावा लगातार पक्का करते जा रहे हैं।
हरियाणा के लिए ओपनर अंकित कुमार ने एक छोर पकड़कर बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट मिलते रहने से मुंबई के ऊपर अधिक दबाव नहीं आया। अंकित ने 136 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका। 18.5 ओवर की गेंदबाजी के बाद शार्दुल ने छह विकेट केवल 58 रन खर्च करके हासिल किए। उन्होंने अपने स्पेल में तीन मेडन ओवर भी डाले।
रणजी के वर्तमान सीजन में शार्दुल का प्रदर्शन गेंद के अलावा बल्ले से भी काफी शानदार रहा है। नौ पारियों में वह अब तक 44 की औसत से 396 रन बना चुके हैं। शार्दुल के बल्ले से इस सीजन तीन अर्धशतक और एक शतक निकल चुके हैं। खास बात ये है कि शार्दुल ने अपने रन तब बनाए हैं जब मुंबई की टीम काफी संकट में थी। शार्दुल इस सीजन अब तक 32 विकेट चटका चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत को शार्दुल की कमी बहुत खली थी और अब उनका प्रदर्शन ऐसा है कि उन्हें नजरअंदाज कर पाना आसान नहीं होगा। जून में भारत को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन होने में अभी लंबा समय बाकी है, लेकिन शार्दुल अपने प्रदर्शन से लगातार ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनका नाम दौरे पर चुनी जाने वाली टीम में जरूर रहे।