आईपीएल (IPL) 2023 को शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन फ्रेंचाइजी ने ट्रेडिंग के जरिये कुछ खिलाड़ियों को अन्य फ्रेंचाइजी से अपनी टीम में शामिल करना शुरू कर दिया है। इस समय ट्रेड विंडो में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ज्यादा दिलचस्पी लेती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ट्रेड कर लिया है। आपको बता दे कि खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किये जानी की 15 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोलकाता ने शार्दुल ठाकुर को लेकर ट्रेड की डील पक्की कर ली है और यह कैश ट्रेड है। शार्दुल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी दिल्ली से ट्रेड करना चाहते थे लेकिन सफलता कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली।
इस खिलाड़ी को दिल्ली ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 10.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। फ्रेंचाइजी को उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो उस तरह का प्रदर्शन करने में असफल रहे। शार्दुल ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले और 9.79 के महंगे इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट लिए। वहीं 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 137.93 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाये।
केकेआर से ट्रेड के जरिये आगामी सीजन से पहले जुड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने शार्दुल ठाकुर
कोलकाता ने इससे पहले आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ लोकी फर्ग्यूसन को और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ को ट्रेड के जरिये अपनी टीम में शामिल कर लिया है। फर्ग्यूसन को गुजरात ने 10 करोड़ में खरीदा था। वहीं गुरबाज़ को जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था।
कीवी तेज गेंदबाज़ फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में गुजरात को 13 मैच में प्रतिनिधित्व करते हुए 8.96 के इकॉनमी रेट से 12 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। वहीं अफगानिस्तान के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ गुरबाज़ को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।