कौन हैं शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर, तय किया बचपन की दोस्ती से शादी तक का सफर 

Sneha
 Shardul Thakur Wife Mittali Parulkar
शार्दुल की पत्नी मिताली पारुलकर (Photo Credit - Instagram/mittaliparulkar_, shardul_thakur)

Shardul Thakur's Wife Mittali Parulkar: टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम फैंस जानते हैं। शार्दुल पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का भी हिस्सा थे।

शार्दुल ठाकुर की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी हो चुकी है। उन्होंने साल 2021 में नवंबर के महीने में मिताली पारुलकर से सगाई की थी। इसके बाद, साल 2022 में दोनों की शादी होनी थी, लेकिन किसी वजह से डेट को टालना पड़ा था। इसके बाद, ये कपल साल 2023 में 27 फरवरी को शादी के बंधन में बंधा। मिताली के बारे में काफी कम लोगों की ही जानकारी मालूम है। तो चलिए हम आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ और अहम बातें।

कौन हैं मिताली पारुलकर?

मिताली पारुलकर एक बिजनेसवुमेन हैं। मिताली के पिता भी बिजनेसमैन हैं। मिताली एक कंपनी में बतौर सेकेटरी काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस खोलने का फैसला किया। उनका अपना एक स्‍टार्टअप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां से वह काफी कमाई करती हैं। बता दें कि शार्दुल और मिताली एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे। स्कूल में इन दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि शार्दुल ने बहुत समय बाद जाकर अपनी दिल की बात मिताली से कही थी। इन दोनों ने अपने रिलेशन को काफी सीक्रेट रखा था। मिताली शादी से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट रखती थीं। हालांकि अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है और वह काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर शार्दुल के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

साल 2017 में हुआ इंटरनेशनल डेब्यू

शार्दुल ठाकुर ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 129 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई मौकों पर बतौर बल्लेबाज भी टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है, खासतौर पर विदेशी टेस्ट मैचों में। शार्दुल आईपीएल में भी नियमित रूप से नजर आते हैं। हालांकि, इस बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज किया जा सकता है और वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now