यूएई टी20 लीग की प्रमुख टीम ने मोइन अली, क्रिस वोक्‍स और मोहम्‍मद नबी से किया करार

शारजाह वॉरियर्स द्वारा अनुबंध किए गए चार इंग्लिश खिलाड़‍ियों में से एक हैं मोइन अली
शारजाह वॉरियर्स द्वारा अनुबंध किए गए चार इंग्लिश खिलाड़‍ियों में से एक हैं मोइन अली

यूएई (UAE) में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के उद्घाटन संस्‍करण के लिए शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) ने 14 अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों से अनुबंध किया, जिसमें मोइन अली (Moeen Ali), डेविड मलान (Dawid Malan), एविन लुईस (Evin Lewis), मोहम्‍मद नबी (Mohammad Nabi) और क्रिस वोक्‍स (Chris Woakes) शामिल हैं।

मोइन अली से दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में जोहानसबर्ग सुपर किंग्‍स ने भी करार किया है। अगले साल जनवरी-फरवरी में आईएलटी20 और सीएसए टी20 लीग के कार्यक्रम की तकरार हो सकती है।

आईसीसी के नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत जनवरी के अंत में इंग्‍लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें मोइन अली थ्री लायंस का हिस्‍सा हो सकते हैं।

नूर अहमद, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, नवीन उल हक, टॉम कोहलर कैडमोर, क्रिस बेंजामिन, डैनी ब्रिग्‍स, मार्क दयाल, बिलाल खान और जेजे स्मट शारजाह वॉरियर्स के शेष 14 अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट को पूरा करते हैं। बिलाल और स्मट दो अनिवार्य सहायक देशों के खिलाड़‍ियों के रूप में स्‍क्‍वाड में चुने गए। बिलाल ओमान और स्मिट नामीबिया का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। कोहलर-कैडमोर, बेंजामिन और दयाल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अनकैप्‍ड हैं।

भारत में स्थित एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, कैपरी ग्लोबल के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी, यूएई के चार खिलाड़ियों को आने वाले समय में अपने साथ जोड़ेगी। लीग में प्रत्‍येक मैच में 9 विदेशी खिलाड़‍ियों को एकादश में रखने की अनुमत‍ि मिलने की उम्‍मीद है।

यूएई की आईएलटी20 के कार्यक्रम की तकरार ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग (दिसंबर-जनवरी) और बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (जनवरी-फरवरी) से हो सकती है। दुबई कैपिटल्‍स, गल्‍फ जायंट्स, अबुधाबी नाइटराइडर्स और एमआई एमिरात अन्‍य आईएलटी20 टीमें हैं, जिन्‍होंने अब तक अपने विदेशी रोस्‍टर की घोषणा की है।

शारजाह वॉरियर्स का अब तक का स्‍क्‍वाड: मोइन अली (इंग्‍लैंड), डेविड मलान (इंग्‍लैंड), ऐविन लुईस (वेस्‍टइंडीज), मोहम्‍मद नबी (अफगानिस्‍तान), क्रिस वोक्‍स (इंग्‍लैंड), नूर अहमद (अफगानिस्‍तान), रहमानुल्‍लाह गुरबाज (अफगानिस्‍तान), नवीन उल हक (अफगानिस्‍तान), टॉम कोहलर-कैडमोर (इंग्‍लैंड अनकैप्‍ड), क्रिस बेंजामिन (इंग्‍लैंड, अनकैप्‍ड), डैनी ब्रिग्‍स (इंग्‍लैंड), मार्क दयाल (वेस्‍टइंडीज, अनकैप्‍ड), बिलाल खान (ओमान), जेजे स्मट (नामीबिया)।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now