पाकिस्तानी बल्लेबाज शरजील खान अपने ऊपर लगाए गए 5 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगें। आपको बता दें पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने शरजील खान पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके खिलाफ उन्होंने अपील करने का फैसला किया है। शरजील के वकील ने कहा कि बैन के खिलाफ अपील करने का फैसला किया गया है लेकिन किस आधार पर ये अपील की जाएगी इसका फैसला 7 सितंबर को ट्रिब्यूनल का पूरा आदेश आने के बाद किया जाएगा। शरजील के वकील एजाज ने कहा कि ' हां हमने बैन के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। शरजील से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक शरजील नहीं चाहते हैं कि जीवन भर उनके ऊपर ये ठप्पा लगा रहे कि उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया था। सूत्रों का कहना है कि ' शरजील बहुत जिद्दी हैं वो कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगें कि उनके ऊपर स्पॉट फिक्सिंग का धब्बा लगा रहे। शरजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वो इस फैसले से खुश नहीं हैं'। शरजील के वकील ने कहा कि वो ट्रिब्यूनल के फैसले से हैरान हैं क्योंकि पीसीबी सुनवाई के दौरान कोई भी सबूत शरजील के खिलाफ पेश नहीं कर पाया। जब बोर्ड कोई सबूत नहीं पेश कर पाया तो कहा कि शरजील ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने फिक्सिंग की है। हम इस फैसले से खुश नहीं हैं और समय आने पर इसके खिलाफ अपील करेंगे। शरजील के वकील एजाज ने आगे कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड एक भी वीडियो, ऑडियो या फोटो नहीं पेश कर पाया है जिससे साबित हो कि शरजील बुकी से मिले थे। उन्होंने कहा कि बुकी और मेरे मुवक्किल के बीच पैसों का कोई लेन-देन नहीं हुआ। वहीं पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा कि बोर्ड और शरजील दोनों के पास ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ अपील करने का हक है। उन्होंने कहा कि हर तरह के आरोप के बावजूद ट्रिब्यूनल ने उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया है। हम भी पूरा आदेश के बाद फैसला करेंगे कि फैसले के अपील करें या ना।