भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की टेस्ट सीरीज में हार को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक (Shaun Pollock) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने कहां पर आकर सबसे ज्यादा गलती की और जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
शॉन पोलक के मुताबिक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया और सीरीज में हार की उनकी यही प्रमुख वजह रही। पोलक ने कहा कि जिन दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को हार मिली उसकी दूसरी पारी में भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और इसी वजह से उन्होंने सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से भारतीय टीम सीरीज में दो बार जहां पीछे रह गई वो दूसरी पारी थी। दोनों ही मैचों में सेकेंड इनिंग में टीम इंडिया ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। उन्हें लगा होगा कि 200 से ज्यादा रन पर्याप्त हैं लेकिन दोनों ही बार मुझे लगता है कि 300 से ज्यादा रन बनाने चाहिए थे। तब साउथ अफ्रीका की टीम उस स्कोर का पीछा नहीं कर पाती।
भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 से मिली हार
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया और इसके साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने सेंचूरियन टेस्ट मैच में पहला मुकाबला जीतकर शानदार शुरूआत की थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने इसके बाद के दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की और भारतीय टीम का पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।