वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) की टीम कई सालों के बाद पाकिस्तान टूर पर पहुंची है लेकिन सीरीज की शुरूआत से पहले ही टीम को कई बड़े झटके लग चुके हैं। टीम के तीन अहम खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेज और काइले मेयर्स पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इसी वजह से ये नहीं खेल पाएंगे। वहीं एक और सदस्य को भी पॉजिटिव पाया गया है।
पाकिस्तान पहुंचने पर वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट लिया गया जिसमें इन तीन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि जब वेस्टइंडीज से टीम रवाना हो रही थी तब इनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। इन तीनों खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान किरोन पोलार्ड इंजरी की वजह से पाकिस्तान दौरे पर नहीं आए थे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान जारी कर दी प्रतिक्रिया
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बारे में एक बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा,
पाकिस्तान पहुंचने पर हमारा कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ अभी भी आइसोलेशन में हैं और इसी वजह से हमें सीरीज होने का पूरा भरोसा है। इन चार सदस्यों के अलावा बाकी सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज को पाकिस्तान दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। सोमवार से इस सीरीज की शुरूआत होगी। इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है। प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से कैरेबियाई टीम को निश्चित तौर पर बड़ा झटका लगा होगा।