चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय खिलाड़ी का बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान; इस टीम के खिलाफ खेला आखिरी मैच

Photo Credit: Sheldon Jackson Instagram
Photo Credit: Sheldon Jackson and KKR Instagram

Sheldon Jackson Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ये घोषणा मंगलवार को की। जैक्सन को भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी जबरदस्त रहे। इसके साथ उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने का मौका मिला।

Ad

शेल्डन जैक्सन पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा 38 वर्षीय जैक्सन ने संन्यास का ऐलान रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच के खत्म होने के बाद किया, जिसमें उनकी टीम सौराष्ट्र को गुजरात के हाथों एक पारी व 98 रनों का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ सौराष्ट्र का ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का सपना टूट गया। मैच के खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने जैक्सन को शानदार करियर के लिए बधाई भी दी।

Ad

शेल्डन जैक्सन के आंकड़े

शेल्डन जैक्सन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 105 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 46.12 की औसत से 7242 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे। जैक्सन ने ये रन 60 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में जैक्सन को 86 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 36.25 की औसत से 2792 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 14 अर्धशतक निकले। नाबाद 150 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

जैक्सन ने 84 टी20 मुकाबलों में 27 से ऊपर की औसत से 1812 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह 1 शतक और 11 फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे। आईपीएल में जैक्सन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो सीजन में 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 61 रन बनाए। वह मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए, इसी वजह से उनका आईपीएल करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा।

सौराष्ट्र और गुजरात के बीच हुए मैच की बात करें, तो इसमें जयदेव उनादकट की टीम ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने अपने सभी विकेट खोकर 511 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में सौराष्ट्र की पूरी टीम 197 रन पर ढेर हो गई थी और गुजरात ने बड़े अंतर से मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications