शेरफेन रदरफोर्ड कराची किंग्स के लिए पीएसएल में खेलने के लिए गए शेरफेन रदरफोर्ड की जर्सी को लेकर ट्विटर पर काफी हंगामा हुआ। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में शामिल यह खिलाड़ी यूएई से पाकिस्तान पहुंचा। 13 नवम्बर को जब रदरफोर्ड पाकिस्तान गए तब कराची किंग्स ने अपने खिलाड़ी के आगमन की फोटो ट्विटर पर डाली। इसमें ध्यान देने वाली बात यह थी कि रदरफोर्ड का ट्रैक सूट मुंबई इंडियंस का था। इसके अलावा उनका मास्क भी मुंबई इंडियंस का ही था। मुंबई इंडियंस के लोगो वाली जर्सी और मास्क पहनकर वह पाकिस्तान पहुंचे थे।कराची किंग्स ने मुंबई इंडियंस के लोगो वाले कपड़ों को देखे बिना ही एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी कि हमारे खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड पहुँच गए हैं। प्लेऑफ़ मुकाबलों के लिए वह पहुंचे हैं और कराची किंग्स फिर से तैयार है आदि बातें लिखी गई थी।मुंबई इंडियंस के ट्रैक सूट को लेकर कराची किंग्स को किया गया ट्रोलरदरफोर्ड के फोटो के साथ ट्वीट के बाद कराची किंग्स को फैन्स ने ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि उन्हें कराची किंग्स का ट्रैक सूट तो पहनने के लिए दे दो। एक अन्य यूजर ने कहा कि अपने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वे अफोर्ड नहीं कर सकते। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी इसलिए मुंबई इंडियंस का ट्रैक सूट और मास्क पहना है।Arrival of our 👑 #King #SherfaneRutherford for the Playoffs of #HBLPSLV 👊🏻Karachi Kings Phir Se Tayyar Hai‼️#HBLPSLV #KarachiKings #YehHaiKarachi #PhirSeTayyarHain pic.twitter.com/qGMNBAf7dG— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) November 11, 2020कराची किंग्स को ट्रोल्स करते हुए एक अन्य खिलाड़ी ने लिखा कि ऐसी भी क्या मज़बूरी है जो ट्रैक सूट नहीं दिला पाए। गौरतलब है कि पहले क्वालीफायर मैच में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को सुपर ओवर में हरा दिया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने पुरजोर कोशिश की लेकिन अंत में सुपर ओवर में कराची ने बेहतर क्रिकेट खेलते हुए मुल्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था।