शिखर धवन और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में शामिल हुए

भारत (India) के स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मंगलवार को अपने टीम इंडिया के साथियों में शामिल हो गए। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सीमित ओवर सीरीज टीम में शामिल है। धवन और अय्यर हाल ही में घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैच खेलकर आए हैं। अहमदाबाद में भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला खेलेगी।

शिखर धवन ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ना अच्छा है, अभी श्रेयस अय्यर के साथ कूल मूड में हूँ। श्रेयस अय्यर भी शिखर धवन के साथ इस फोटो में नजर आ रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद दोनों बल्लेबाज अहमदाबाद आए हैं। धवन ने हाल ही में 118 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को महाराष्ट्र के खिलाफ 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। उन्होंने पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया। अय्यर ने भी मुंबई के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में दो शतक लगाए। वह टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। उनका पहला शतक महाराष्ट्र के खिलाफ आया जबकि दूसरा राजस्थान के खिलाफ आया।

अहमदाबाद में पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम को चौथा और अंतिम टेस्ट मैच भी खेलना है। धवन और अय्यर दोनों अपनी-अपनी टीमों के बायो बबल से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। घरेलू क्रिकेट में खेलकर आने के बाद टी20 सीरीज में उन्हें निश्चित रूप से फायदा होगा। टीम के लिए भी दोनों बेहतर साबित हो सकते हैं।

भारतीय टी20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर) युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवटिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma