दिग्गज भारतीय ने किया संन्यास का ऐलान, काफी समय से नहीं मिला था मौका 

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Shikhar Dhawan announced Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को शनिवार की सुबह एक तगड़ा झटका लगा, क्योंकि स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर और घरेलू क्रिकेट से संन्यास संन्यास की घोषणा कर दी। बता दें कि धवन पिछले लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और उनकी वापसी की सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। वह आखिरी बार दिसंबर 2022 में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। धवन ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो जारी करते हुए संन्यास का ऐलान किया है। इस दौरान वह भावुक भी नजर आए।

शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में धवन ने कहा, 'आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी टीम इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखा। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं सालों खेला, एक परिवार मिला और आप सबका प्यार मिला।'

उन्होंने आगे कहा कि जैसे कि कहा जाता है कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरुरी है। मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। अब जब मैं अपनी क्रिकेटिंग जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं बीसीसीआई और डीडीसीए का, जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं खुद से यही कहता हूं कि भाई तु इस बात से दुखी ना हो कि तू इस देश के लिए फिर नहीं खेलेगा। बल्कि इस बात की खुशी अपने साथ रख कि तू इस देश के लिए खेला और ये मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मैं खेला।

धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं। मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूँ। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।

शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। वनडे में 'गब्बर' ने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए। टी20 में उनके नाम 1759 रन दर्ज हैं। धवन ने तीनों प्रारूपों में कुल 24 शतक और 55 अर्धशतक बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now