भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन टीम के सामने एक बार फिर से वही नंबर 4 की समस्या आकर खड़ी हो गई है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से टीम के पास कोई बेहतरीन प्लेयर इस नंबर पर नहीं दिख रहा है। वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को खिलाने का सुझाव दिया है। धवन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और अब उन्हें काफी तर्जुबा हो गया है।
दरअसल भारतीय टीम की अगर बात करें तो 2019 वर्ल्ड कप से ही नंबर 4 की समस्या बना हुई है। टीम इंडिया को 2019 वर्ल्ड कप में भी इसी वजह से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तबसे लेकर अभी तक टीम कोई भी जबरदस्त बल्लेबाज इस पोजिशन के लिए नहीं ढूंढ पाई है। श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन विकल्प थे लेकिन इंजरी की वजह से वो बाहर चल रहे हैं और उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है। कप्तान रोहित शर्मा का भी मानना है कि युवराज सिंह के जाने के बाद कोई भी खिलाड़ी अच्छी तरह से चौथे नंबर पर सेट नहीं हो पाया।
सूर्यकुमार यादव काफी अनुभवी प्लेयर हैं - शिखर धवन
शिखर धवन से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव के नाम का सुझाव दिया। पीटीआई से बातचीत के दौरान धवन ने कहा,
मैं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव के साथ जाउंगा क्योंकि वो अनुभवी प्लेयर हैं और काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा शुभमन गिल के परफॉर्मेंस पर भी निगाहें रहेंगी। वहीं एक और बल्लेबाज जिससे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी वो कप्तान रोहित शर्मा हैं, क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।