सूर्यकुमार यादव के टेस्ट में अच्छा ना कर पाने को लेकर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
सूर्यकुमार यादव को लेकर शिखर धवन की प्रतिक्रिया
सूर्यकुमार यादव को लेकर शिखर धवन की प्रतिक्रिया

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट किया है और कहा है कि अगर उन्हें लगातार मौका मिलेगा तो वो जरूर बेहतर करेंगे। धवन के मुताबिक सूर्या के पास भले ही अभी टेस्ट मैचों का उतना अनुभव नहीं है लेकिन वो अपनी असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ सकते हैं।

टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था। श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में भी खेलने का मौका मिला। हालांकि इस मुकाबले में वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे।

कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को लिमिटेड ओवर्स के परफॉर्मेंस के आधार पर टेस्ट में मौका नहीं देना चाहिए। हालांकि शिखर धवन इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में भी सफल होंगे।

बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं होती हैं - शिखर धवन

आज तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी तरह से परफॉर्म किया है। पिछले कुछ सालों से लगातार उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। कुछ सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं आए और ये एक नैचुरल चीज है। अगर हम टेस्ट मैचों की बात करें तो वहां पर विकेट्स काफी अलग होती हैं। ये किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। जब हम भारत में खेलते हैं तो फिर टर्निंग ट्रैक बनाया जाता है, क्योंकि भारत को जीतना होता है। बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं होती हैं, भले ही वो कितने बड़े बल्लेबाज क्यों ना हों।"

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी फ्लॉप हो गए थे और तीनों ही मैचों में शून्य पर आउट हुए।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment