दंबुला में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका के 216 रनों के जवाब में भारत ने मैन ऑफ़ द मैच शिखर धवन के धुआंधार शतक की बदौलत 29वें ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। धवन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 197 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को एकतरफा जीत दिला दी। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
जवाब में पांचवें ओवर में रोहित शर्मा सिर्फ चार रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन उसके बाद धवन और कोहली ने 197 रनों की लाजवाब साझेदारी निभाकर टीम को 28.5 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया। धवन ने अपना 11वां शतक और कोहली ने अपना 44वां अर्धशतक बनाया। धवन 90 गेंदों में 132 (20 चौके, 3 छक्के) और कोहली 82 रन (70 गेंद) बनाकर नाबाद रहे। धवन ने 71 गेंदों में शतक लगाया और ये उनका और श्रीलंका में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक है। दूसरा एकदिवसीय 24 अगस्त को पल्लेकेले में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 216 (निरोशन डिकवेला 64, अक्षर पटेल 3/34) भारत: 220/1 (शिखर धवन 132*, विराट कोहली 82*)