'पंखे वाले बाबा की...' - शिखर धवन ने शेयर किया मजेदार वीडियो; वायरल ट्रेंड को बखूबी किया कॉपी

शिखर धवन
शिखर धवन की तस्वीर (photo credit: instagram/shikhardofficial)

Shikhar Dhawan copies viral trend: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है। संन्यास के बाद वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में खेलते नजर आए, जिसमें उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। वहीं संन्यास लेने के बाद शिखर ने सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली है। पहले की तुलना में अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं। अक्सर वह अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

Ad

वहीं शिखर धवन ने मंगलवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें गब्बर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। धवन को इन दिनों सोशल मीडिया के हर ट्रेंड को भी फॉलो करते हुए देखा जा रहा है। अक्सर वह फनी रील्स बनाकर भी शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन पर पंखे वाले बाबा के बारे में लिखा है।

शिखर धवन ने शेयर किया वीडियो

शिखर धवन ने 'लड्डू मुट्या' बाबा वाले इंंस्टाग्राम के ट्रेंड को कॉपी किया, साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा कि फन वाले बाबा की जय हो। इस रील में शिखर के साथ और भी लोग नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस भी शिखर धवन के इस वीडियो पर फनी कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए शिखर धवन अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। फैंस भी धवन को सोशल मीडिया पर देखना काफी पसंद करते हैं। धवन जैसे ही कुछ पोस्ट करते हैं, उनकी पोस्ट पर हजारों कमेंट्स और लाइक आ जाते हैं।

सोशल मीडिया पर शिखर धवन की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। देशभर में उनके लाखों करोड़ों फैंस हैं जो उन्हें देखना पंसद करते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी शिखर काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर उनके 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। धवन का बल्ला लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला। वहीं टूर्नामेंट भी समाप्त हो गया है। अब देखना होगा कि धवन कब दोबारा से मैदान पर वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications