सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर भारत की टीम में वापस आ सकते हैं। यही नहीं उनको टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया जा सकता है। दरअसल भारत को इस साल वर्ल्ड कप से पहले एशियन गेम्स में हिस्सा लेना है जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। ऐसे में शिखर धवन की अगुवाई में भारत की बी टीम यहां पर खेलने के लिए जा सकती है।
बीसीसीआई ने इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारत की मेंस और वुमेंस क्रिकेट टीमों को हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर और अक्टूबर में होगा। ऐसे में बीसीसीआई अपने प्रमुख खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में खेलने के लिए नहीं भेजना चाहती है, क्योंकि उसी समय वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है।
शिखर धवन की कप्तानी में भारत की बी टीम एशियन गेम्स में हिस्सा ले सकती है
इसी वजह से शिखर धवन की टीम में वापसी हो सकती है और उनकी अगुवाई में वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने वाले खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए भेजा जा सकता है। हालांकि वुमेंस टीम की अगर बात करें तो वहां पर फुल स्ट्रेंथ टीम जाने वाली है।
इससे पहले 2014 के एशियन गेम्स में भी क्रिकेट शामिल था लेकिन तब भारत ने वहां पर हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। इस बार भारत की क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी। सात जुलाई को बीसीसीआई के अपेक्स काउंसिल की मीटिंग होगी और उसमें फैसला लिया जाएगा कि शिखर धवन को कप्तान बनाया जाएगा या नहीं। इसके अलावा इस मीटिंग में संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के विदेशी लीग्स में खेलने की नीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
आपको बता दें कि शिखर धवन काफी समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं और उनके वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की उम्मीद कम ही है।