शिखर धवन ने बतौर ओपनर सफलता का श्रेय रोहित शर्मा के विश्वास को दिया है। शिखर धवन ने कहा कि मैदान से बाहर हमारी दोस्ती अच्छी है जो मैदान के अन्दर बढ़िया प्रदर्शन में मददगार हैं। शिखर धवन ने यह भी कहा कि मैं और रोहित एक-दूसरे को अंडर 19 के समय से जानते हैं। शिखर धवन ने कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आयोजित एक इन्स्टाग्राम चैट पर शिखर धवन ने कहा कि मैं रोहित को अंडर 19 दिनों से जानता हूँ। वह एक या दो साल जूनियर था। हमने एक साथ कैम्प किया है। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और हमारी अच्छी दोस्ती है। मैं उन्हें जानता हूँ और जन हम भारत के लिए अच्छा करते हैं तो गौरवान्वित महसूस करते हैं।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय ओपनर जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है
शिखर धवन ने बताई अहम बातें
शिखर धवन ने अपनी बातचीत में यह भी बताया कि जब सब चीजें एक साथ चल रही होती है तब सकारात्मक ऊर्जा आती है। जब भी मैं बल्लेबाजी में कोई दिक्कत महसूस करता हूँ, रोहित से पूछता हूँ। वहां (मैदान में) हमारी मजबूत बातचीत चलती है। हम 230 दिन एक साथ ट्रेवल करते हैं इसलिए भारतीय टीम एक परिवार है।
गौरतलब है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर खेलते हुए भारतीय टीम की सफलता में चार चाँद लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में इन दोनों ने मिलकर अब तक 16 शतकीय साझेदारी की है। एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने भी इतनी शतकीय साझेदारियां की थी। धवन और रोहित से आगे भारत के ही सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं। उन दोनों ने 21 शतकीय साझेदारियां बतौर ओपनर खेलते हुए की थी। दो साल तक अगर यह भारतीय जोड़ी धाकड़ खेल दिखाने में सफल रहेगी तो यह रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।
शिखर धवन को मजाकिया स्वभाव के लिए जाना जाता है। संगीत उन्हें काफी पसंद है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुझे बांसुरी काफी पसंद है। ऑनलाइन क्लास करते हुए उन्होंने इस यंत्र को बजाना भी सीखा है। मैदान पर उनके जोक्स चलते रहते हैं।