शिखर धवन अब इस लीग में खेलते आएंगे नजर, टीम के साथ जुड़ने पर हुआ ग्रैंड वेलकम; देखें वीडियो

Photo Credit: karnaliyaks Instagram Snapshots
Photo Credit: karnaliyaks Instagram Snapshots

Shikhar Dhawan Gets Warm Welcome Karanali Yaks: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ विदेशी टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं। कुछ समय पहले धवन लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने गुजरात ग्रेट्स की अगुवाई भी की थी। अब धवन एक बार फिर से एक्शन में दिखेंगे। इस बार वह नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बाएं हाथ का यह अनुभवी बल्लेबाज अपनी टीम करनाली यक्स के साथ जुड़ गया है। फ्रेंचाइजी के साथ जुडने पर धवन का ग्रैंड वेलकम हुआ।

नेपाल पहुंचते ही शिखर धवन का हुआ जोरदार स्वागत

धवन के जोरदर स्वागत का वीडियो करनाली यक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन जैसे कार से उतरते हैं, फैंस उन्हें देखकर शोर मचाना शुरू कर देते हैं। होटल के अंदर भी उनके स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए गए होते हैं। फ्रेंचाइजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

इंतजार खत्म हुआ। शिखर धवन 'गब्बर' आ गए हैं। नेपाल प्रीमियर लीग के अविस्मरणीय सीजन के लिए कारनाली यक्स में शामिल होने के लिए पावर-पैक प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाइए। आइए मिलकर ट्रॉफी घर ले आएं।

आप भी देखें यह वीडियो:

वीडियो में धवन कहते हैं, 'नमस्ते नेपाल मैं आ चुका हूं और आप लोगों से जल्द ही मिलूंगा।'

बता दें कि करनाली यक्स नेपाल प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच 2 दिसंबर को जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इसका आगाज 30 नवंबर से होगा, जबकि फाइनल मैच 21 दिसंबर को होना है।

शिखर धवन के आंकड़ों पर एक नजर

व्हाइट बॉल क्रिकेट में शिखर धवन भारत के सबसे कामयाब ओपनर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने 167 वनडे मैचों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में धवन ने 68 मैचों में 1759 रन बनाए। गब्बर यानी धवन ने 34 टेस्ट मुकाबलों में 2315 रन बनाए। IPL में शिखर धवन, विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications