भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कभी किसी फिल्म के डॉयलॉग पर या कभी घरवालों के साथ मजाक मस्ती करते हुए उनके रील्स फैंस का काफी मनोरंजन करते हैं। एक बार फिर वह अपनी रील के साथ आये हैं और इस बार वह कुछ लोकप्रिय गानों के सिग्नेचर स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, शिखर धवन ने एक मजेदार रील अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो बॉलीवुड गाने पर ठुमकते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर धवन ने एक ट्रेंड को फॉलो करते हुए रील बनाई जिसमें 1998 के गाने बजते हैं और आपको उन गानों को पहचानकर उनका सिग्नेचर स्टेप करना होता है। शिखर धवन ने भी इस ट्रेंड में भाग लिया और उनके स्टेप्स करते हुए नजर आये।
इस रील में बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गाने जैसे मुझको क्या हुआ है, छईयां छईयां, अंखियों से गोली मारे, आती क्या खंडाला और ओ ओ जाने जाना जैसे गाने बज रहे हैं। शिखर धवन ने ना सिर्फ इन सब गानों को पहचाना बल्कि सभी के स्टेप्स भी किए। वीडियो शेयर करते हुए धवन ने लिखा,
बॉलीवुड के हमेशा पसंदीदा।
शिखर धवन की यह रील फैंस को काफी पसंद आ रही है और उन्हें काफी लिखे और कमेंट भी मिल चुके हैं। वहीं कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोगों ने देखा। जहां एक तरफ फैंस शिखर की जमकर तारीफ कर रहे थे तो वहीं कुछ ने उन्हें मैच की तैयारी करने का सुझाव दिया।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बाद भारत साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच होने हैं। टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिखर धवन वनडे सीरीज के लिए भारत के कप्तान बनाए जा सकते हैं।