शिखर धवन ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

South Africa v India - 3rd ODI
South Africa v India - 3rd ODI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उनका परफॉर्मेंस आईपीएल (IPL) में शानदार रहा तो फिर वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चयन टीम में हो सकता है।

Ad

शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन इसके बावजूद टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। इस बार उनको उम्मीद है कि टीम में उनका चयन किया जाएगा। धवन ने इससे पहले खुलासा किया था कि वो अपना पूरा ध्‍यान आगामी आईपीएल 2022 पर लगा रहे हैं और इस समय टीम इंडिया में बुलावे के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे हैं।

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में वापसी कर सकता हूं - शिखर धवन

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में शिखर धवन ने कहा कि आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वो टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने कहा,

टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है। मुझे पता है कि अगर मैंने आईपीएल में अच्छा किया था तो फिर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। मैं प्रोसेस में यकीन रखता हूं और कोई लक्ष्य सामने नहीं रखता। जब तक मैं अपने गेम को एंज्वॉय कर रहा हूं ये मेरे लिए काफी अच्छा है। मैं इस वक्त उस जोन में हूं। इसलिए मैं सुनिश्चित कर रहा हूं कि प्रोसेस काफी अच्छा रहे। अगर ये सही से हुआ तो फिर मैं उस चीज को हासिल कर लूंगा जो मुझे चाहिए।

आपको बता दें कि आगामी आईपीएल सीजन 26 मार्च को शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लीग चरण का आयोजन मुंबई के तीन स्‍थानों और पुणे के एक स्‍टेडियम में होगा। 10 फ्रेंचाइजी इसमें हिस्‍सा लेंगी और कुल 70 मैच खेले जाएंगे। मुंबई 55 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि पुणे 15 मैच का मेजबान बनेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications