शिखर धवन ने वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम को दिया खास संदेश, किया जबरदस्त ट्वीट

New Zealand v India - 3rd ODI
शिखर धवन ने भारतीय टीम को दी शुभकामना

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का दोनों अभ्यास मैच बारिश की वजह से धुल गया था और अब टीम को 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है। वहीं टीम से बाहर चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

शिखर धवन की अगर बात करें तो वो काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। शिखर धवन की जगह शुभमन गिल को मौका मिला, और उन्होंने पिछले कुछ महीने में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के लिए दी शुभकामना

अब शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा,

चक दे इंडिया, पूरी दुनिया को नीले रंग से रंग देते हैं। आपके वर्ल्ड कप के सफर के लिए शुभकामनाएं। वो ट्रॉफी घर लेकर आइए।

कप्तान रोहित शर्मा के साथ सालों तक ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। अगर आप उनके रिकॉर्ड्स को देखें तो लगभग हर एक आईसीसी टूर्नामेंट वो काफी बेहतरीन बैटिंग करते थे। द्विपक्षीय सीरीज में भले ही शिखर धवन का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा ना रहा हो लेकिन वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में वो अच्छा खेलते थे।

अगर बात करें तो शिखर धवन ने अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल मिलाकर 10 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान 53.7 की औसत से 537 रन बनाए। इस दौरान धवन ने तीन शतक भी लगाए। वर्ल्ड कप 2019 का वो हिस्सा थे लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now