भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया में खूब छाए रहते हैं और समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इस बीच धवन ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह ठंड में रजाई से निकलने से आलस दिखा रहे हैं। इस मजेदार वीडियो में धवन भगवान से शक्ति मांग रहे हैं ताकि वह इस सर्दी में रजाई छोड़ सके।
धवन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'उठने की शक्ति दे परमात्मा।'
धवन के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है और इंस्टाग्राम पर दो लाख से लोगों ने लाइक कर दिया है। इस पोस्ट पर पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरप्रीत बरार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
धवन हंसमुख स्वभाव के हैं। क्रिकेट के मैदान में उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कई बार मस्ती करते हुए देखा जाता रहा है। खेल के मैदान के बाहर भी धवन मस्ती करने से नहीं चूकते हैं। वह सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं और मजेदार वीडियो से अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं।
धवन फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भारत को बुधवार (18 जनवरी) से वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी टीम में धवन अपनी जगह नहीं बना सके थे। धवन आखिरी बार भारत की जर्सी में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। बांग्लादेश के खिलाफ उस सीरीज में धवन ने बल्ले से निराश किया था। धवन के स्कोर क्रमशः 7, 8 और 3 रहे थे। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था।
धवन की जगह पर युवा शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी और रोहित की सलामी जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में कमाल किया था। ऐसे में धवन की टीम में वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है।