चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शिखर धवन की बड़ी भविष्यवाणी; बताया विजेता का नाम, युवा खिलाड़ी की भी तारीफों के बांधे पुल

भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन (Photo Credit_Getty)
भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन (Photo Credit_Getty)

Shikhar Dhawan Prediction for Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट का स्टेज पूरी तरह से सज चुका है और सभी टीमें 19 फरवरी से चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने का सपना लेकर मैदान में उतरेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार अपना प्रेडिक्शन कर रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी राय रखी है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में खतरनाक प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन ने इस इवेंट को लेकर अपनी राय साझा की, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के जीतने की भविष्यवाणी की। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने के लिए हर्षित राणा के ऊपर भरोसा जताया है।

Ad

टीम इंडिया करेगी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा,

"मैं भारत से आगे नहीं देख सकता। मुझे उन पर पूरा भरोसा है, उनके पास एक मजबूत टीम है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत अच्छा खेला। मेरी चिंता यह है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी कमी खलेगी और मुझे लगता है कि वे इसे बहुत दृढ़ता से महसूस करेंगे। मेरे लिए, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, और उनके जैसी एक्यूरेसी को दोहराना मुश्किल है। वह बहुत शांत स्वभाव का है और इस तरह के बड़े आईसीसी इवेंट में यह बहुत महत्वपूर्ण है।"

हर्षित राणा को लेकर शिखर धवन को है पूरा भरोसा

इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर बात की। जिसमें उन्होंने हर्षित राणा पर भरोसा जताया है। धवन ने कहा,

"उसी समय, हर्षित राणा टीम में आ गया है और मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है - उस पर नजर रखें, मुझे लगता है कि वह शानदार प्रदर्शन कर सकता है। मुझे उसका रवैया पसंद है, वह एक मेहनती खिलाड़ी है और उसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता। वह चुनौतियों को स्वीकार करता है और हमने इंग्लैंड सीरीज में देखा है कि वह फॉर्म में है। मुझे यकीन है कि वह इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेगा और अगर वह ऐसा करता है, तो वह टीम इंडिया के लिए एक वास्तविक एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।"

इसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए आगे कहा,

"भारत के लिए आशावादी होने के कई कारण हैं। उनके पास बहुत बैलेंस टीम है, खासकर बल्लेबाजी में - अनुभव और युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है। शुभमन गिल, खास तौर पर, बहुत ही निरंतर हैं और उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है। मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर लिया है, विराट कोहली भी हैं। ये एक बेहतरीन टीम हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होगा।"

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर धवन ने कहा,

"भारत ने पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दुख की बात है कि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हमने शानदार क्रिकेट खेला। इस टीम के साथ कुछ शानदार यादें जुड़ी रहेंगी, क्योंकि वे जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications