भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है। शिखर धवन ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अलग बताया है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच तुलना करने वाले सवाल पर शिखर धवन बचते नजर आए। स्पोर्ट्स तक बातचीत करते हुए शिखर धवन ने मई मुद्दों पर चर्चा की।
इस भारतीय खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि रोहित शर्मा शुरुआत में थोड़ा समय लेते हैं लेकिन जमने के बाद कोई उनसे आगे नहीं निकल सकता। इसके अलावा विराट कोहली निरन्तरता और क्लास से खेलते हैं जो काफी शानदार है। शिखर धवन ने कहा कि भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से अलग हैं तभी एक टीम बनी है।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की विवो मोबाइल से करार खत्म करने की योजना नहीं है
शिखर धवन ने मानसिक मजबूती पर दिया जोर
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह के निधन को शिखर धवन ने काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इंसान किसी भी फील्ड में हो, उसे मानसिक तौर पर मजबूत होना काफी जरूरी है। उन्होंने सुशांत को लेकर कहा कि किसी को नहीं मालूम कि वह इंसान किन हालातों से गुजर रहा होगा। धवन ने कहा कि परिस्थितियों से लड़ने के लिए आपके पास दिमागी ताकत का होना जरूरी है।
हाल ही में शिखर धवन ने अपने जीवन में क्रिकेट के अलावा संगीत का भी अहम स्थान होने का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं बांसुरी सुनना काफी ज्यादा पसंद करता हूँ। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन क्लास से कोर्स भी किया था और बांसुरी बजाना भी सीखा था। धवन ने कहा था कि अगर रास्ते में कोई बांसुरी बजा रहा होता है तो मैं सुनने के लिए रुक जाता हूँ। पूरा समाप्त होने के बाद ही मैं वहां से निकलता हूँ। इसके अलावा उनकी रूचि योग में भी है। हाल ही में उन्होंने एक योग संस्थान को फंड दिया है। अपनी फिटनेस के लिए उन्होंने योग का अहम योगदान माना है।
रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम में बतौर ओपनर खेलने वाले धवन इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। हालांकि कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट हो नहीं पाया और बीसीसीआई लगातार इसको लेकर प्रयासरत है।