न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें कप्तानी की परवाह नहीं है, क्योंकि ये सब चीजें आती-जाती रहती हैं।
शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं आईपीएल में भी पंजाब किंग्स की कप्तानी उन्हें सौपी गई है। मयंक अग्रवाल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है और उनकी जगह धवन को कप्तान बनाया गया है और उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
मैं कप्तानी का दबाव बिल्कुल भी अपने ऊपर नहीं लेता हूं - शिखर धवन
जब शिखर धवन से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तानी की बिल्कुल भी चिंता नहीं रहती है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
काम आएगा और चला जाएगा कोई चिंता नहीं है। हमें खाली हाथ आना है और खाली हाथ ही जाना है। ये सब तो यहीं रह जाना है। तो उसका मुझे कोई डर नहीं है। मुझे जॉब जाने का कोई डर नहीं रहता है। कप्तानी को लेकर कोई प्रेशर मैं अपने ऊपर नहीं डालता हूं। मैं टीम के हिसाब से गेम खेलता हूं और जो टीम की जरूरत होती है वो करने की कोशिश करता हूं।
शिखर धवन की अगर बात करें तो उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया जाता है। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप से वो टीम का हिस्सा नहीं थे। अब धवन को केवल वनडे में ही शामिल किया जाता है और जब सीनियर प्लेयर वनडे के लिए मौजूद नहीं रहते हैं तो फिर धवन को कप्तान बना दिया जाता है। इस बार भी उनकी कप्तानी के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।
शिखर धवन अब आईपीएल में भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आगामी सीजन में उनके ऊपर पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।