लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने एम एस धोनी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

New Zealand v India - International T20 Game 1
New Zealand v India - International T20 Game 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे प्रमुख सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो क्या-क्या चीजें हैं जो एम एस धोनी को दूसरे कप्तानों से काफी अलग बनाती हैं। शिखर धवन के मुताबिक धोनी के पास जिस तरह का ठहराव है, वो किसी और प्लेयर के पास नहीं है।

Ad

शिखर धवन एक समय लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज थे। वनडे और टी20 दोनों में रोहित शर्मा के साथ वही ओपन किया करते थे। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका रिकॉर्ड्स भी काफी जबरदस्त रहा है। हालांकि निरंतरता की कमी की वजह से वो टीम से बाहर हो गए और उनकी जगह शुभमन गिल और इशान किशन जैसे युवा बल्लेबाजों ने ले ली।

एम एस धोनी के पास एक अलग तरह का ठहराव है - शिखर धवन

एम एस धोनी की कप्तानी में भी शिखर धवन ने काफी खेला। 2013 में धोनी की कप्तानी में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में शिखर धवन का काफी अहम योगदान रहा था। आज तक पर बातचीत के दौरान जब धवन से धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

धोनी भाई की प्रजेंश बहुत मजबूत है। जरूरी नहीं है कि हर एक चीज परफॉर्मेंस से ही हो। उनके पास जो एक्सपीरियंस है और जिस तरह के मूव्स वो करते हैं वो काफी बेहतरीन होते हैं। जिस तरह से दबाव वाली परिस्थितियों में उनके पास वो ठहराव होता है और वो सोच-समझकर फैसले लेते हैं वो काबिलेतारीफ है। यही वजह है कि वो इतने सफल रहे हैं।

आपको बता दें कि एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की और टेस्ट में भी नंबर वन बने। इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में काफी सफलता हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications