दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) सेमीफाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें अंतिम-4 में जगह बना चुकी हैं। शिखर धवन के मुताबिक अगर इन टीमों से कोई एक भी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती है तो फिर उन्हें काफी ज्यादा हैरानी होगी।
भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और पांच मैचों में पांच जीत के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पांच मैचों में सिर्फ एक हार के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है। दो मुकाबले और जीतने पर इन टीमों की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। हालांकि चौथे नंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और अफगानिस्तन के बीच लड़ाई है।
नंबर 4 के लिए लड़ाई दिलचस्प हो गई है - शिखर धवन
शिखर धवन ने प्वॉइंट्स टेबल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा,
हर वर्ल्ड कप मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल बदल जाता है। इंडिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है। अब निगाहें नंबर 4 की रेस पर बनी हुई हैं। इस दौरान नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा। अगर इंडिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में से कोई एक भी टीम सेमीफाइनल में नहीं जा पाती है तो मुझे काफी हैरानी होगी। आप लोग क्या सोचते हैं। अपने विचार शेयर कीजिए।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अगर टीम दो और मैच जीत ले तो फिर सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने भी अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
