कश्मीर को लेकर शाहिद अफरीदी द्वारा दिए गए बयान की भारतीय खिलाड़ियों ने कड़ी निंदा की है। इस क्रम में अब टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी बड़ी और गुस्से वाली प्रतिक्रिया दी है। गब्बर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर को बेहद सीधे शब्दों में कहा कि ज्यादा दिमाग मत लगाओ। पूर्व पाक खिलाड़ी ने कश्मीर में सैन्य कार्रवाई के दौरान मारे गए आतंकियों के समर्थन में ट्वीट करते हुए यूनाइटेड नेशंस और अन्य अंतरराष्ट्रीय इकाइयों को हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने आतंकियों को मासूम करार भी दिया था। इसके बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने अफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर कर जवाब दिए। इसे भी पढ़ें: भारत में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को मिले धवन से पहले सचिन तेंदुलकर ने इस मामले पर कहा कि कि भारत अपने आंतरिक मसले खुद सुलझा सकता है। मुंबई में एक इवेंट के दौरान सचिन ने कहा कि हमारे देश में इतने काबिल लोग हैं कि वे देश को अच्छी तरह से चला सकें। किसी बाहरी को ये बताने की जरुरत नहीं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वहीं कपिल देव ने कहा कि अफरीदी कौन हैं ? हमें ऐसे लोगों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अफरीदी के बयान की निंदा की और ट्वीट कर कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे होते तो शायद शाहिद अफरीदी ऐसा बयान नहीं देते। कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि ' पैसा बोलता है। अगर आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे होते तो शायद शाहिद अफरीदी ऐसा बयान नहीं देते। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसलिए आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसपैठ करते हैं और पाकिस्तान अलगाववादियों का समर्थन करती है। हमें भी शांति और प्यार चाहिए लेकिन ये दोनों तरफ से होनी चाहिए।' गौतम गंभीर और सुरेश रैना भी कड़े शब्दों में अफरीदी को दे चुके हैं जवाब।