भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रोहित शर्मा के उस बयान पर शानदार जवाब दिया है, जिसमें रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन पहली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेते हैं। शिखर धवन ने बताया कि वो पहली गेंद पर स्ट्राइक लेना पसंद क्यों नहीं करते हैं।पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में शिखर धवन ने कहा कि मुझे पहली गेंद पर स्ट्राइक लेना पसंद नहीं है। अगर मेरा पार्टनर कोई युवा खिलाड़ी है तो फिर मैं उससे बात करुंगा। अगर फिर भी वो स्ट्राइक लेने से मना करता है तो निश्चित तौर पर मैं स्ट्राइक लूंगा। धवन ने आगे कहा कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में मैं कमबैक कर रहा था और उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा पहली बार ओपनिंग कर रहे थे। रोहित ने उस दौरान स्ट्राइक ली और इसके बाद आने वाले मैचों में भी यही पैटर्न बन गया। View this post on Instagram Shot I never trained for but loved the end result 😬 A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on May 7, 2020 at 3:43am PDTवहीं डेविड वॉर्नर ने कहा था कि धवन जब आईपीएल में उनके साथ सलामी बल्लेबाजी करते थे तो आखिरी गेंद पर एक रन ले लेते थे। इस बात को धवन ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।रोहित शर्मा ने कहा था कि शिखर धवन पहली गेंद पर नहीं लेते हैं स्ट्राइक View this post on Instagram While we are all staying at home to keep our families safe, we should also use this time to work on ourselves and create a routine. Mind and body feeling amazing! ✌️😇 A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on May 6, 2020 at 8:23am PDTदरअसल रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले डेविड वॉर्नर के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट में कहा था कि धवन पहली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि वो इडियट है और वो पहली गेंद पर स्ट्राइक लेना पसंद नहीं करता है। वो स्पिनर्स को खेलना पसंद करता है लेकिन उन पर बड़े शॉट लगाना पसंद नहीं करता।रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे अभी भी याद है जब 2013 में मैंने भारत के लिए ओपनिंग करनी शुरु की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनर के तौर पर ये मेरा पहला मैच था। इसलिए मैंने धवन से कहा कि वो स्ट्राइक ले क्योंकि मैंने पहले कभी नई गेंद का सामना नहीं किया था। लेकिन उसने कहा कि नहीं रोहित तुम काफी समय से खेल रहे हो और ये मेरा पहला टूर है। इसके बाद मैंने कहा कि जो खिलाड़ी लगातार ओपनिंग कर रहा है वो स्ट्राइक नहीं लेना चाहता है।