शिखर धवन ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, अपने फैसले को लेकर किया बड़ा खुलासा

HT Exclusive: Profile Shoot Of Indian Cricketer Shikhar Dhawan - Source: Getty
शिखर धवन फोटोशूट के दौरान

Shikhar Dhawan Reveals Retirement Reason: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। हालांकि, उन्होंने अचानक से संन्यास लेने की वजह का खुलासा नहीं किया था। मगर अब लगभग एक महीने के बाद, धवन के संन्यास लेने का प्रमुख कारण पता चला है और वजह भी स्टार बल्लेबाज ने खुद बताई है।

Ad

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह बताई

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए किया था, जिसमें उन्होंने अपने करियर से जुड़ी यादों के अलावा काफी सारी चीजों का जिक्र किया था। इसके साथ धवन ने अपने करियर के दूसरे पड़ाव को शुरू करने की बात भी कही थी। तमाम फैंस जानना चाहते थे कि धवन ने संन्यास का लेने का फैसला क्यों किया था। धवन ने इसका कारण बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की उनके पास प्रेरणा नहीं बची थी। इसी वजह से मैंने संन्यास लेना उचित समझा।

Ad

धवन के संन्यास लेने से उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा था। वह फैंस के बीच 'गब्बर' के नाम से जाने जाते हैं और उनका मजाकिया अंदाज सभी को काफी पसंद है। इसके साथ धवन को मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है और इसके पीछे की वजह भारतीय क्रिकेट फैंस अच्छे से जानते हैं।

शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 खेले। इस दौरान उन्होंने 10,867 रन बनाए, जिसमें 24 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद को ज्यादा दिन तक क्रिकेट के मैदान से दूर नहीं रख पाए। बाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेला रहा है। टूर्नामेंट में वह गुजरात जायंट्स का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं और कप्तानी भी कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications