3 Indian batters with most runs in a single edition of the Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने 19 फरवरी से होने जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएईई में होने वाले इस संस्करण के लिए सभी 8 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और वो अपना दमखम दिखाने के इरादे से उतरेंगी।
इस टूर्नामेंट का इतिहास टीम इंडिया के लिए काफी शानदार रहा है। जहां भारत के लिए कई बल्लेबाजों ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट के एक ही एडिशन में रनों का अंबार लगाया है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारत के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. रोहित शर्मा- 304 रन (2017)
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा इस बार कप्तान के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करेंगे। हिटमैन इस टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से प्रभाव डाल चुके हैं। उन्होंने साल 2017 के एडिशन में कमाल की बल्लेबाजी की थी। रोहित ने उस इवेंट में खेले 5 मैचों की 5 पारियों में 76 की औसत से 304 रन बनाए थे। उन्होंने 1 शतक के साथ ही 2 पचासे भी अपने नाम किए थे।
2. सौरव गांगुली- 348 रन (2000)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे सौरव गांगुली का चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने साल 2000 के एडिशन में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सौरव गांगुली ने केन्या में खेले गए टूर्नामेंट में सिर्फ 4 मैच की 4 पारियों में 116 की औसत से 348 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल रहे।
1. शिखर धवन- 363 रन (2013)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन का उनके दौर में जबरदस्त बोलबाला रहा है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का वनडे करियर काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खूब जलवा दिखाया है। धवन ने अब तक 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेली हैं। दोनों में ही उनका कमाल देखने को मिला है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 90.75 की औसत से 363 रन कूटे थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक के साथ ही 1 अर्धशतक भी लगाया था। वो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।