वर्ल्ड कप 2019: चोटिल शिखर धवन टूर्नामेंट से बाहर

                                शिखर dhw
शिखर धवन'

अंगूठे की चोट से जूझ रहे भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पहले वे तीन हफ्ते के लिए बाहर हुए थे लेकिन उन्हें रिकवर होने में इससे ज्यादा वक्त लगेगा। इसका सीधा अर्थ यही है कि वे विश्वकप से बाहर हो गए हैं। उनके कवर के तौर पर ऋषभ पन्त पहले ही इंग्लैंड जा चुके हैं इसलिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाथन कुल्टर-नाइल की गेंद पर चोट लगने के बाद भी वे बल्लेबाजी करते रहे। फील्डिंग के दौरान धवन मैदान पर नहीं आए और रविन्द्र जडेजा ने उनकी जगह ली थी। धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में जांच के बाद फ्रेक्चर पाया गया और इस तरह टीम इंडिया के लिए यह तगड़ा झटका है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। हालांकि उस मैच में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की थी लेकिन धवन के बाहर होने पर टीम पर एक मनोवैज्ञानिक असर पड़ सकता है। पन्त पहले से इंग्लैंड में मौजूद हैं और अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तब भी धवन के साथ उनकी कोई तुलना नहीं हो सकती। शिखर धवन को आईसीसी टूर्नामेंट का माहिर खिलाड़ी माना जाता है।

गौरतलब है कि आईसीसी के टूर्नामेंटों में शिखर धवन हमेशा शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। इस बार भी पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना दमखम दिखाया था। धवन ने 117 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम इंडिया के लिए बड़े स्कोर तक पहुँचने का रास्ता आसान बनाया। आंखें जमने के बाद धवन तेजी से रन बनाते हैं और विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma