पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शिखर धवन की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की है। सबा करीम के मुताबिक अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपन करते हुए नजर आएगी।
शिखर धवन इस वक्त केवल एक ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं। उन्हें टी20 और टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाता है और वो केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं। शिखर धवन को पिछले साल श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे और टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया था। हालांकि उसके बाद से ही वो इंडिया के लिए टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं। उन्हें टी20 टीम में मौका नहीं दिया जाता है। वहीं टेस्ट टीम में भी अब उन्हें शामिल नहीं किया जाता है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला सितंबर 2018 में खेला था।
हाल ही में शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी कप्तान बनाया गया था और अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कप्तानी कर रहे हैं।
शिखर धवन वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे - सबा करीम
सबा करीम के मुताबिक शिखर धवन की वर्ल्ड कप टीम में जगह लगभग पक्की हो गई है। उन्होंने इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
शिखर धवन की टीम में जगह पक्की है। उनके ऊपर हमेशा दबाव डालने की जरूरत नहीं है। एक या दो मैच ऐसे होंगे जहां पर वो रन नहीं बनाएंगे। मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स ने ये फैसला कर लिया है कि 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज होंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में शिखर धवन ने भी कहा था कि उनका फोकस अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। धवन के मुताबिक आगामी वर्ल्ड कप के लिए वो खुद को फिट रखना चाहते हैं।