शिखर धवन का तूफानी अंदाज, गेंदबाजों का किया बुरा हाल; जड़ा धुआंधार शतक 

बिग क्रिकेट लीग में शिखर धवन का शानदार शतक (Photo Credit_Getty)
बिग क्रिकेट लीग में शिखर धवन का शानदार शतक (Photo Credit: Getty)

Shikhar Dhawan's stormy century in BCL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी बैटिंग का जलवा अब भी बरकरार है। इसी साल संन्यास लेने वाले गब्बर की जबरदस्त दहाड़ देखने को मिली है, जहां उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए तूफानी शतक लगाकर दिखा दिया कि वो अभी भी उसी लय में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

बिग क्रिकेट लीग में शिखर धवन का तूफानी शतक

टीम इंडिया से लंबे समय से दूर रहने के बाद शिखर धवन ने इसी साल अगस्त में रिटायरमेंट ले लिया। इसके बाद टीम इंडिया का ये बल्लेबाज इधर-उधर कई टी20 लीग में हिस्सा ले रहा है। इन दिनों खेली जा रही बिग क्रिकेट लीग 2024 में धवन भी शामिल हैं और वह नॉर्दर्न चैलेंजर्स की कप्तानी कर रहे हैं। आज (17 दिसंबर) के मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 63 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली।

सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का 10वां मैच नॉदर्न चैलेंजर्स और यूपी ब्रिज स्टार्स के बीच खेला जा रहा है। गब्बर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने इस मैच में अपने ओपनिंग साझेदार समीउल्लाह शिनवारी के साथ मिलकर 207 रन की साझेदारी की। इस दौरान धवन ने जहां 119 रन बनाए, वहीं समीउल्लाह शिनवारी ने 46 गेंद में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 111 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के दम पर नॉर्दर्न चैलेंजर्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

धवन का इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म

इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ियों के साथ ही कई विदेशी दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जिसमें सुरेश रैना, इरफान पठान, इमरान ताहिर और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज शामिल हैं। 12 दिसंबर से शुरू हुई इस लीग में अब तक धवन का बल्ला काफी कमाल कर रहा है। इससे पहले धवन ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। हाल ही में शिखर ने नेपाल प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था लेकिन वहां खास छाप नहीं छोड़ पाए थे लेकिन अब उनका बल्ला बिग क्रिकेट लीग में जमकर चल रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications