भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस साल अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। वह आखिरी बार आईपीएल 2023 में एक्शन के दौरान नजर आये थे। इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि गब्बर एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे लेकिन टूर्नामेंट के लिए चुने गए स्क्वाड में उनको जगह ही नहीं मिली थी। बहरहाल, धवन ने अभी भी टीम में वापसी की अपनी उम्मीदों को नहीं छोड़ा है। हालाँकि, अपने खाली समय में बाएं हाथ का खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं।
मंगलवार को धवन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। इस वीडियो में वो अपनी माँ के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी माँ सोफे पर बैठकर अपने बेटे के सिर को सहला रही हैं। इस दौरान धवन शायरी करते हुए हुए बोलते हैं, 'बुलंदियों का बड़े से बड़ा नाम छुआ, आया माँ की गोद में तो आसमान छुआ।' वीडियो के आखिर में धवन को माँ से प्यार से थप्पड़ भी पड़ता है।
37 वर्षीय बल्लेबाज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
उस महिला के लिए एक हार्दिक शायरी जिसने मुझे प्यार और दया की कला सिखाई, मेरी प्यारी माँ।
बांग्लादेश टीम कौशल के मामले में काफी आगे बढ़ चुकी है- शिखर धवन
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए 38वें मुकाबले में श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के विवादित 'टाइम्ड आउट' वाले वाकये पर शिखर धवन की भी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा,
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम कौशल के मामले में काफी आगे बढ़ चुकी है, लेकिन मैथ्यूज से जुड़ी घटना खिलाड़ियों में खेल की मजबूत भावना पैदा करने की जरूरत पर प्रकाश डालती है। सच्चे चैंपियंस उत्कृष्टता और निष्पक्ष खेल दोनों का प्रतीक हैं।