क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जल्दी ही एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ बॉलीवुड फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वजन और बॉडी शेमिंग के मुद्दों पर बात की गई है। फिल्म के सेट से शिखर धवन की तस्वीरें भी सामने आई हैं। उन्हें फिल्म की एक लीड एक्ट्रेलस के साथ हाथ पकड़ें डांस करते हुए देखा गया है और दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म से क्रिकेटर शिखर धवन का पहला लुक 11 अक्टूबर को जारी किया गया था। शिखर धवन इस फिल्म में कैमियो रोल निभाते हुए नजर आएंगे। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं।
पहली तस्वीर में शिखर धवन हुमा कुरैशी का हाथ पकड़े हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। शिखर इस दौरान ब्लैक सूट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं दूसरी एक कैंडिड तस्वीर है जहां दोनों को बैठकर हंसते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हुमा ने लिखा,
कैट आखिरकार बैग से बाहर है।
फैंस को शिखर का यह लुक काफी ज्यादा पंसद आ रहा है। अपने पसंदीदा क्रिकेटर को बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। शिखर धवन से जब इस फिल्म के बारे में और इसका एक्सपीरिएंस पूछा गया तो उन्होेंने कहा,
एक एथलीट का जीवन हमेशा बहुत व्यस्त होता है। अच्छी मनोरंजक फिल्में देखना मेरा पसंदीदा शौक है। जब यह अवसर मेरे पास आया और मैंने कहानी सुनी, तो इसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। यह पूरे समाज के लिए एक प्यारा संदेश है, और मुझे उम्मीद है कि बहुत सारी युवा लड़कियां और लड़के अपने सपनों का पीछा करते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो।