Fans Question Shikhar Dhawan Second Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। पूर्व क्रिकेटर अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह विदेशी हसीना और रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। फैंस का मानना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, इन खबरों को तब और हवा मिली जब सोफी को उनके साथ कुछ फंक्शन में भी देखा गया।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से फैंस ने मान लिया है कि धवन को नई पार्टनर मिल गई है। हाल ही में सोफी शाइन ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वह शिखर धवन के साथ नजर आ रही थीं। वहीं अब शिखर धवन ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है जिसमें वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और अन्य दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में धवन ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उनसे उनकी दूसरी शादी के बारे में पूछ ही लिया।
गब्बर का स्वैग देख फैन ने पूछा अहम सवाल
गुरुवार शाम शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट में स्वैग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन भी काफी अच्छी लाइन लिखी है कि रॉयल्टी सिर्फ एक उपाधि नहीं है, यह एक भावना है! फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई शिखर के आउटफिट की तारीफ कर रहा है तो कोई धवन से उनके खेल के बारे में पूछ रहा है।
सोफी शाइन से भी जुड़े कई कमेंट इस पोस्ट पर देखने को मिले। एक फैन ने शिखर धवन से सवाल करते हुए पूछा कि पाजी दूसरी शादी कब कर रहे हो।

फैंस शिखर धवन से अक्सर दूसरी शादी के बारे में पूछते रहते हैं। धवन की पर्सनल लाइफ में जो भी हुआ वह जगजाहिर है, जिसके बाद फैंस चाहते हैं कि वह शादी करके एक बार फिर अपना घर बसा लें।