भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) की हाल ही में मुलाक़ात हुई। धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रैना के साथ मुलाकात की कुछ फोटो भी शेयर की है। उनके इस फोटो पर पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मजेदार कमेंट किया है।
धवन ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरे भाई सुरेश रैना के साथ दिवाली से पहले का सेलिब्रेशन।'
भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा शेयर की गई एक फोटो में रैना धवन का गाल चूमते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो पर कई मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस बीच पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'जुम्मा चुम्मा दे दे'।
वहीं रैना ने लव इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें धवन और रैना भारतीय टीम में कई साल एक साथ खेल चुके हैं और मैदान के बाहर भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। वहीं दिवाली से पहले दोनों दोस्त आपस में मिले हैं।
गौरतलब हो कि धवन फिलहाल भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और इस समय भारत में ही मौजूद हैं। वह हाल ही में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आए थे। उनके नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था। भारत को सीरीज के पहले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं मेजबान टीम ने अगले दो वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था।
भले ही धवन भारत की टेस्ट और टी20 टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं लेकिन वह वनडे में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। धवन अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं। यह बात वह खुले तौर पर खुद जाहिर कर चुके हैं और इसके लिए अपनी फिटनेस पर भी खूब मेहनत कर रहे हैं।