शिखर धवन और सोफी शाइन ने डेटिंग की खबरों को किया कंफर्म! एक बार फिर साथ आए नजर

Sophie Shine, Shikhar Dhawan, Shikhar Dhawan New GF, Shikhar Dhawan Dating
सोफी शाइन और शिखर धवन के बीच डेटिंग की खबरें हैं (Photo Credit: Instagram/sophieshine93, shikhardofficial)

Shikhar Dhawan-Sophie Shine Spotted Together: पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन का तलाक साल 2023 में हो गया था। अपनी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद, शिखर ने लगभग डेढ़ साल अपनी लाइफ अकेले ही काटी और उनके फैंस दुआ कर रहे थे कि गब्बर की लाइफ में कोई आ जाए, ताकि वह खुश रहें। फैंस की यह मुराद इस साल शायद पूरी हो गई, क्योंकि पिछले कुछ समय से शिखर को सोफी शाइन नाम की लड़की के साथ लगातार देखा जा रहा है। सोफी के साथ शिखर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लुत्फ़ भी उठाया था और तभी से इन दोनों के डेटिंग की खबरें तेज हो गईं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, शिखर धवन और सोफी शाइन को एक शादी में भी साथ देखा गया, जिसमें दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। वहीं हाल ही में एक इवेंट के दौरान शिखर ने भी हिंट दिया था कि वह फिर से प्यार में पड़ गए हैं और जब होस्ट से उनसे पूछा था कि वह लड़की कौन है तो उन्होंने कहा कि इस कमरे में जो सबसे सुंदर लड़की मौजूद है। इसके बाद, कैमरे का फोकस सीधे सोफी पर गया था।

शिखर धवन-सोफी शाइन फिर साथ आए नजर

भारत के लिए लंबे समय तक पारी की शुरुआत करने वाले शिखर धवन ने भले ही अपनी निजी जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत की घोषणा आधिकारिक रूप ने की हो लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से अब वह आगे बढ़ने का हिंट दे रहे हैं। शिखर का अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शोफी शाइन के साथ नजर आ रहे हैं।

बता दें कि रिपोर्टों के अनुसार, सोफी शाइन एक आयरिश प्रोडक्ट सलाहकार हैं जिनका पेशेवर अनुभव प्रभावशाली है। उन्होंने लाइमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और प्रबंधन में डिग्री हासिल की है और पहले आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज में पढ़ाई की थी। वर्तमान में, वह अबू धाबी, यूएई में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में दूसरी उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। सोफी ने अपनी आकर्षक रूप और ऑनलाइन उपस्थिति के कारण सभी का ध्यान खींचा और अब शिखर धवन के साथ नाम जुड़ने के कारण भारतीय फैंस भी उन्हें खूब फॉलो कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications