भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस बात से काफी हैरानी हुई है कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उनका नाम टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बीसीसीआई ने सितंबर-अक्टूबर में हांग्जो एशियाई खेलों के लिए युवाओं से भरी एक टीम की घोषणा की है, जिसमें पहली पसंद के खिलाड़ी घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप की तैयारी में व्यस्त थे।
शिखर धवन ने अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में क्या कहा
बाएं हाथ के 37 वर्षीय खिलाड़ी शिखर धवन को चीन में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए दूसरी पंक्ति की टीम के लिए कप्तानी मिलने की उमीद थी। दरअसल, धवन इसी भूमिका को पिछले 10 महीनों से निभा रहे थे, लेकिन अब चयनकर्ताओं ने उनके बजाय ऋतुराज गायकवाड़ को चुन लिया है। इसके बारे में बात करते हुए धवन ने गुरुवार को पीटीआई से कहा,
"जब मेरा नाम वहां (एशियाई खेलों के लिए) नहीं था, तो मैं थोड़ा चौंक गया। लेकिन, तब, मुझे ऐसा लगा कि उनकी विचार प्रक्रिया अलग है, आपको बस इसे स्वीकार करना होगा। खुशी है कि ऋतू (गायकवाड़) नेतृत्व करेंगे। सभी युवा लड़के वहां हैं, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की नई जोड़ी बनने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब धवन के बारे में नहीं सोच रही है। आपको बता दें कि, दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के बाद वनडे टीम से बाहर होने से पहले भी सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए थे। पिछले एक दशक से एकदिवसीय फॉर्मेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाने वालों में से एक शिखर धवन ने कहा कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि आगे क्या होगा लेकिन अगर मौका मिलेगा तो वह तैयार रहेंगे।
"मैं निश्चित रूप से (वापसी के लिए) तैयार रहूंगा। यही कारण है कि मैं खुद को फिट रखता हूं (इसलिए जब भी मुझे मौका मिलता है मैं तैयार रहता हूं)। आपके पास हमेशा एक मौका होता है, चाहे वह एक प्रतिशत हो या 20 प्रतिशत। मैं अभी भी प्रशिक्षण और खेल का आनंद लेता हूं। ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं। अभी जो भी निर्णय लिया गया है, मैं उसका सम्मान करता हूं।"