Delhi Royals Released their Jersey: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था। धवन ने ये फैसला इसलिए लिया था, क्योंकि वो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, धवन अभी भी कुछ निजी टूर्नामेंट्स में खेलते हुए नजर आते हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब लीजेंड 90 लीग में खेलता हुआ नजर आएगा। दिल्ली रॉयल्स ने धवन को अपनी टीम में शामिल किया है। गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने एक खास इवेंट में अपनी टीम की जर्सी को रिलीज किया। इस दौरान धवन भी मौजूद रहे।
दिल्ली की टीम के लिए खेलेंगे शिखर धवन
जर्सी के अनावरण के मौके पर दिल्ली की टीम के मालिक देवेंद्र कादयान ने इसे एक अहम पड़ाव बताया और कहा, 'आज का पल दिल्ली रॉयल्स के लिए लिए काफी है, क्योंकि हम अपनी आधिकारिक जर्सी को फैंस के सामने पेश कर रहे हैं। ये जर्सी हमारी टीम दिल्ली रॉयल्स के मूल्यों, महत्वाकांक्षाओं एवं इस खेल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।' इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि ये जर्सी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी।
शिखर धवन ने टूर्नामेंट में इस जर्सी को पहनने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वो दिल्ली रॉयल्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। साथ ही वो मैदान पर इस जर्सी के साथ कुछ यादगार पल बनाने का इंतजार कर रहे हैं।
लीजेंड 90 लीग के निदेशक शिवैन शर्मा ने दिल्ली रॉयल्स के साथ अपनी साझेदारी पर बात करते हुए कहा, 'ये टूर्नामेंट दुनिया भर के दिग्गजों को एक मच पर लाने के इरादे से तैयार किया गया है। हमारी समान प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का टारगेट इन खिलाड़ियों को एक बार फिर से अपने खेल के जुनून को जीवित और इससे जुड़ने का अवसर देता है।'
बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और इसका समापन 18 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा। इस दौरान 7 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। ये सभी मैच रायपुर में आयोजित होंगे। इस मेगा इवेंट में क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
दिल्ली रॉयल्स का स्क्वाड
शिखर धवन, लेंडल सिमंस, एंजेलो परेरा, दनुष्का गुणतिलका, सहार्द लुंबा, लखविंदर सिंह, बृजेश पटेल, रजविंदर सिंह, रेयाड एमरिट, परविंदर अवना, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल