शिखर धवन बनेंगे भारतीय टीम के कप्तान, कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा रेस्ट

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
England v India - 2nd Royal London Series One Day International

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले अहम सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा। धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। साउथ अफ्रीका सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट लेंगे और इसी वजह से धवन को कप्तानी सौंपी जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है जो टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले हैं।

शिखर धवन होंगे कप्तान, वीवीएस लक्ष्मण होंगे हेड कोच - सोर्स

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया जाएगा। वहीं वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी वजह ये है कि राहुल द्रविड़ भी शायद उस दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में होगा। इसके बाद 9 अक्टूबर को दूसरा मैच रांची में और 11 अक्टूबर को तीसरा मैच दिल्ली में होगा।

भारतीय टीम का प्रदर्शन हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में अच्छा नहीं रहा है। टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। यही वजह है कि टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करेगी। गेंदबाजी और बल्लेबाज दोनों ही डिपार्टमेंट में सुधार की गुंजाइश है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now