शिखर धवन ने अपने 'डैपर लुक' से फैंस का जीता दिल, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram
Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बाद से एक्शन से दूर हैं। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था और तभी से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। हालाँकि, धवन ने अपनी मेहनत जारी रखी हुई है और टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इस बीच 'गब्बर' की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज का नया लुक देखने को मिला।

दरअसल, धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियो और तस्वीरें साझा करते रहते हैं। बीते सोमवार को भी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीर में 'गब्बर' डैपर लुक में नजर आ रहे हैं। धवन ने सफ़ेद शर्ट के ऊपर काले और सफ़ेद रंग का कोट पहना हुआ है, जबकि काले रंग का चश्मा पहनने से उनका लुक और भी जबरदस्त लग रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

डैपर वाइब्स बी लाइक

धवन का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पिटबुल।'

गौरतलब है कि सोमवार (21 अगस्त) को आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ जिसमें शिखर धवन को मौका नहीं मिला। इससे उनके फैंस काफी निराश भी दिखे, क्योंकि धवन का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वहीं, धवन को टीम में ना चुने जाने के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शिखर धवन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, लेकिन मौजूदा समय में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और इशान किशन बतौर ओपनर हमारी पसंद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now