Shimron Hetmyer match winning knock: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 के सातवें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 40 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 266/7 का स्कोर बनाया, जो सीपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी रहा। जवाबी पारी खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की पूरी टीम 18 ओवर में 226 रन बनाकर ढेर हो गई। गुयाना टीम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (39 गेंद पर 91) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने तीसरे ओवर में केविन सिंक्लेयर के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, जो 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद, शाई होप भी 12 रन बनाकर 51 के स्कोर पर चलते बने। यहां से रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ मिलकर शिमरोन हेटमायर ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 169 तक ले गए। गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली और 37 गेंद पर चार चौके और छह छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। आजम खान फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कीमो पॉल के बल्ले से 38 रन आए। वहीं, हेटमायर ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 39 गेंद पर 91 रन जड़ दिए, जिसमें 11 छक्के शामिल रहे। इस तरह टीम ने 7 विकेट खोकर 266 का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की।
आंद्रे फ्लेचर की धुआंधार पारी नहीं आई काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स की शुरुआत खास नहीं रही और हाल ही में शतक बनाने वाले एविन लुईस सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने एक छोर से मोर्चा संभाला और अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार ले गए। फ्लेचर ने आउट होने से पहले 33 गेंद पर चार चौके और नौ छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। शेफेरन रदरफोर्ड के बल्ले से भी 12 गेंद पर 34 रन आए। हालांकि, तेजी से रन बनाने के प्रयास में नियमित रूप से विकेट भी गिरते रहे और इसी वजह से टीम अपनी पारी के दो ओवर शेष रहते ही ऑल आउट हो गई। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से कप्तान इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने तीन-तीन विकेट लिए।